
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर ने लोगों के आग्रह किया है कि वो देश में कोरोना संक्रमण के मामलों के तोजी से बढ़ने के कारण सतर्क और सावधान रहें।
स्टेनमियर ने सोमवार को वीडियो संदेश के जरिए लोगों से आग्रह कर कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही हम सबके लिए खतरा बन सकती है। अगर हम व्यक्तिगत रूप से सावधान नहीं रहेंगे तो हम कई लोगों की जान खतरे में डाल देंगे। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के प्रति हमारी जरा भी असावधानी हमें अपने समाज, अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक जीवन के लिए खतरा बना सकती है ।
दरअसल बर्लिन में 1 अगस्त को कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद राष्ट्रपति ने राष्ट्र को संबोधित किया। जर्मनी की पुलिस के अनुसार आयोजकों ने कहा था कि प्रदर्शन में कम लोग शामिल होंगे, लेकिन 20000 लोगों ने इसमें भाग लिया।
यही कारण है कि स्टेनमियर को इस तरह से लोगों के बीच आना पड़ा है, उन्होंने कहा है कि दूरी बनाए रखने के नियम, नाक और मुंह को ढक कर रखने और साफ-सफाई के नियमों का पालन करने से रेस्टोरेंट, कैफे को फिर से खोलने और यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंधों को खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा है कि आंतरिक तौर पर मिली सफलता हमें लापरवाह बना सकती है, गर्मियों का मौसम हम सबके लिए अच्छा है। लेकिन हमें महामारी के खिलाफ लड़ाई में लापरवाह नहीं होना है। यह सावधान रहने का समय है।
उल्लेखनीय है कि जर्मनी में यात्रा के लौटनेवाले लोगों का 72 घंटों के भीतर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन स्पाह्न ने कहा है कि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले चेतावनी की ओर संकेत करते हैं। जर्मनी में मंगलवार तक कोरोना से 212,111 लोग संक्रमित हैं जबकि 9154 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।