समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की 

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश 18 जून। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार जनपद प्रतापगढ़ में एबीपी न्यूज संवाददाता शुलभ श्रीवास्तव, निवासी- स्टेशन रोड प्रतापगढ़ की हत्या की जानकारी एवं पीड़ित परिवार से मिलने तथा शोक संवेदना व्यक्त करने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल एम.एल.सी. श्री आशुतोष सिन्हा, एम.एल.सी. श्री मान सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहम्मद अनीस खान, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी व समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ पदाधिकारीगण, नेतागण की अगुवाई में मृतक शुलभ श्रीवास्तव के घर गया। 
    तत्पश्चात् समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की गयी। प्रेस कांफ्रेंस को 
संबोधित करते हुये एम.एल.सी. स्नातक माननीय आशुतोष सिन्हा ने कहा कि एबीपी न्यूज पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की हत्या लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ की हत्या है। एम.एल.सी. प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा श्री मान सिंह यादव ने इस हत्याकांड पर सीबीआई जांच की मांग करते हुए परिवार के भरण-पोषण हेतु 1 करोड़ रूपए मुआवजा परिजनों की सुरक्षा एक सरकारी नौकरी की मांग की। समाजवादी पार्टी परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है।
    इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत सदस्य सुषमा पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख शांति सिंह, गीता यादव, जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, रमेश यादव, गुलफाम खान, पारसनाथ यादव, वासिक खान, राजकुमार यादव, डा. शेर बहादुर यादव, राघवराम यादव, हरीश शुक्ला, इरफान खान, धर्मराज सिंह लल्लू बाली, बृजेश यादव, मीडिया प्रभारी मनीष पाल सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।