वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नीलिमा बारणा का जन्मदिन  उदयपुर में दो दिन उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया

 

उदयपुरए राजस्थान 11 जुलाई। स्वतंत्रता सेनानी वीपी सिंह की निर्देशकए अंतर्राष्ट्रीय गो महासंघ प्रदेश महिला प्रभारीए महिला थाने की सुरक्षा एवं प्रभारी श्रीमती नीलिमा बारणा का जन्मदिन जुगनू एंड डांस एकेडमी सूरजपोल अस्थल मंदिर के सामने नंद प्लाजा कंपलेक्स उदयपुर में उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। श्रीमती नीलिमा को अंगवस्त्र पहनाकर एवम केक कटकर सभी ने जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां दी। 
    श्रीमती नीलिमा ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों का बाल्यावस्था से ही मानवीयए कलात्मक तथा सृजनात्मक दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए। विश्व एकता की शिक्षा इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पारिवारिक एकता ही विश्व एकता की आधारशिला है। जिस परिवार में नारी का सम्मान होता है वह परिवार सामाजिकए आर्थिक तथा आध्यात्मिक रूप से बहुत उन्नति करता है। नारी अबला नहीं वरन् सबला है। उन्होंने प्रत्येक भारतीय को गो रक्षा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। आपने जुगनू एंड डांस एकेडमी ग्रुप के बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। 
    इस अवसर पर सोनू खोखरए नेहा खोखर सोनू घावरीए मूमलएअंनु दीपिकाए अनन्या संपत जी घारूए कमल जी घारू, सनी छापरवालए श्याम चैहानए करन गुस्सर आदि उपस्थित थे। 
    यह जानकारी जुगनू एंड डांस एकेडमी के डायरेक्टर जुगनू गुस्सार ने दी। आयोजक श्री अशोक जी मारू एकेडमी के एमडी श्री मोहित जी जैन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।