आगरा के कोडिंग मास्टर देवांश धनगर को जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया----- देवांश धनगर ने देश का गौरव सारे विश्व में बढ़ाया है।

आगरा 6 दिसम्बर। आगरा के 11 वर्षीय विख्यात कोडिंग मास्टर देवांश धनगर को जयपुर में उसकी विलक्षण प्रतिभा के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट द्वारा ‘मेरी आइडेंटिटी’ अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में शनिवार 4 दिसम्बर को आयोजित किया गया जिसमें भारत सहित लगभग 6 देशों के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
इस अवसर पर बैकाॅक-दुबई, नेपाल सहित कई देशों की विख्यात 50 विभूतियों को भी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में भारत सहित 11 देशों की विभूतियों की आकर्षक पुस्तिका में छपी बायोग्राफी का विमोचन भी हुआ जिसमें देवांश धनगर की बायोग्राफी भी विशेष रूप से प्रकाशित की गयी है। देवांश धनगर की इस अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धि ने देश का गौरव सारे विश्व में बढ़ाया है।
समारोह की मुख्य अतिथि बैकाॅक की यूएनपीकेएफसी की अध्यक्षा सुश्री अपनिता चिना ने कहा कि मेरी पहचान ट्रस्ट की कार्यशैली को देखकर हम प्रतिभाशाली जरूरतमंद एक हजार बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठाने की घोषणा करते हैं।
ट्रस्ट के डायरेक्टर शेर सिंह बघेला ने कहा कि यह हमारी संस्था का पहला अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह है। अवार्ड समारोह में कई देशोें के ऐसे लोगों शिरकत कर रहे हैं जो अपनी प्रतिभा से मानव जाति का
अत्यधिक गौरव सारे विश्व में बढ़ा रहे हैं। श्री बघेला ने आगे कहा कि वह अपनी संस्था के माध्यम से विश्व एकता तथा विश्व शान्ति की भावना से जनहितैषी कार्यों व जरूरतमंदों को आगे बढाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
प्रदीप कुमार सिंह पाल
वरिष्ठ पत्रकार
मोबाइल 9839423719
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।