
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश 7 दिसम्बर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सर संघचालक प्रो. राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भैया के पैत्रिक क्षेत्र में नव निर्मित रज्जू भैया सैनिक स्कूल में पर्यावरण आपातकाल की स्थिति चिंतन शिविर का आयोजन कर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रीनमैन श्री विजय पाल बघेल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। श्री बघेल ने इस अवसर पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया और युवा शक्ति के साथ सघन पौधारोपण किया। साथ ही आयोजक और प्रतिभागियों के प्रति हरित आभार प्रकट किया।
विद्यालय प्रबंधतंत्र व श्यामलाल कालेज की एनएसएस की इकाई के साथ सैनिक स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा रोपित पौधों को गोद लेकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। ज्ञात हो कि विद्यालय प्रांगण को हरा-भरा करने का वीड़ा उठाया गया है।
- पाल वल्र्ड टाइम्स डाॅट काॅम
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।