सी.एम.एस. के सभी 300 से अधिक ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण

लखनऊ, 28 दिसम्बर। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिटी मान्टेसरी स्कूल प्रबन्धन ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए विद्यालय के सभी 300 से अधिक ड्राइवरों के नेत्र परीक्षण करवा रहा है। इसी क्रम में सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस में आयोजित दो-दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर में 150 से अधिक बस व वैन ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण सम्पन्न हुआ। शेष ड्राइवरों का परीक्षण सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) में आयोजित दो दिवसीय शिविर में कल व परसों किया जायेगा। शिविर हेतु रानी लक्ष्मीबाई हास्पिटल, राजाजीपुरम के नेत्र विशेषज्ञों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया।  सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजन हेतु विद्यालय के ट्रान्सपोर्ट विभाग की सराहना करते हुए कहा कि बड़ी प्रसन्नता की बात है कि सी.एम.एस. के सभी शिक्षक व कार्यकर्ता बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर सजग हैं और यही सी.एम.एस. की सफलता का मूलमंत्र हैं। उन्होंने शिविर के आयोजन हेतु सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामराम व विद्यालय के शिक्षकों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।  

 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।