आगरा के पीली पोखर गांव में ‘‘पारिवारिक एकता सत्संग’’ का  सफल आयोजन हुआ 


आगरा, उत्तर प्रदेश फरवरी। बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट, आगरा शाखा, उत्तर प्रदेश तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा ‘‘पारिवारिक एकता सत्संग का आयोजन 5 फरवरी, 2022 को दीपांजलि भवन, ग्राम पीली पोखर, हाथरस रोड, टेडी बगिया में सफलतापूर्वक किया गया। सत्संग का शुभारम्भ ज्ञान की देवी मां सरस्वती, श्रीमती सुषमा पाल के पूज्य पिताजी स्व. श्री किशन लाल पाल, माताजी स्व. श्रीमती ललिता देवी पाल तथा भाई स्व. दीपक पाल के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर तथा पुष्पाजंलि से हुआ। 
    सत्संग में ईश्वर भक्ति से भरे प्रेरणादायी व संगीतमय भजन महिलाओं ने प्रस्तुत किये। पीली पोखर के बच्चों ने बसन्त पंचमी के उल्लास से भरे अत्यन्त ही भावपूर्ण गीत, भजन प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। पाल वल्र्ड टाइम्स की ओर से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्री रघुवीर सिंह पाल को पारिवारिक एकता तथा आरएसएस की प्रेरणादायी पुस्तकें भेंट करके सम्मानित किया गया। महिला जाग्रति के लिए समर्पित श्रीमती सुषमा पाल को पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट का स्थानीय सम्पादक, आगरा का दायित्व सौंपा गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। 
    मुख्य अतिथि श्री रघुवीर सिंह पाल ने कहा कि पारिवारिक एकता विषय पर आयोजित इस तरह के सत्संग अधिक से अधिक होना चाहिए। बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए माता-पिता तथा शिक्षकों द्वारा देव वाणी संस्कृत की शिक्षा भी देनी चाहिए। उन्होंने बसंत पंचमी मनाने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें उजले-उजले संकल्प करने के लिए प्रेरित करता है। 
    प्रदीपजी पाल, एडिटर इन चीफ सत्संग का संचालन बड़े ही प्रभावशाली ढंग करते हुए कहा कि ईश्वर एक है, धर्म एक है तथा सारी मानव जाति एक है। उन्होंने पारिवारिक एकता के विचार का अपनाने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि सहकार तथा सहयोग से भरापूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग है। शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके उपयोग से विश्व का बदला जा सकता है। 21वी सदी का विश्व बदलाव चाहता है। विश्व एकता की शिक्षा इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। 
    सत्संग के अन्त में संयोजिका श्रीमती सुषमा पाल ने सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि महिलाआंे को बच्चों तथा समाज के विकास के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रमों में बढ़चढ़ हिस्सा लेना चाहिए। 
    अन्त में सभी को प्रसाद वितरण के साथ पारिवारिक एकता का पर्चा, मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां भेंट की गयी।  

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।