सुश्री अर्चना धनगर देश की उभरती खेल प्रतिभा 


अहमदनगर, महाराष्ट्र। अर्चना धनगर ने घर की अत्यधिक गरीबी के कारण दूसरों के घर चैका-बर्तन कर और भेड़-बकरियां पालन करने के साथ-साथ पढ़ाई भी की है। वह अब बाबूजी आव्हाड कालेज मंे पढ़ाई कर रही है। वह एन. सी. सी. की बेस्ट कैडेट रही है। हाल ही में वह दुर्ग और माहूली माउंटेन के ऊंचे शिखर वजीर शिखर पर लगातार तीन बार झंडा फहराने का रिकार्ड बना चुकी है। अर्चना के नाम पर्वतारोही, गिर्यारोहक, माउंटेनियर, वेट लिफ्टर, पावर लिफ्टिंग चैम्पियन, सोलो साईकिल राइडर, पर्यावरण जन जागृति कैंपेनर के खिताब जुड़े हैं। 
    अर्चना का सपना ‘‘विश्व के सबसे ऊंचे शिखर एवरेस्ट पर कदम रखकर देश का गौरव सारे विश्व में बढ़ाना है। समाज की ओर से अर्चना को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। अर्चना का रिहायशी: राहु री तालुका, डिस्ट्रिक्ट अहमद नगर, 413705, महाराष्ट्र है। संकलन: अहिल्याबाई फाउंडेशन, आगरा 
Pradeep ji Pal 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।