क्विज प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र विजयी

लखनऊ, 25 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-3 के छात्र रेयान अहमद ने पर्यावरण एवं वन्य जीवन पर आधारित ‘नेशनल सेवस इको एचीवर्स क्विज प्रतियोगिता’ में विजेता का खिताब अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु रेयान को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस मेधावी छात्र को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।यह प्रतियोगिता सेवल वाइल्ड लाइफ मैगजीन एवं रोटरी क्लब ऑफ एलाइट लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयो के छात्रों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के होनहार छात्र ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। अब यह छात्र राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने न सिर्फ पर्यावरण एवं वन्य जीवन से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता, स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया अपितु स्वच्छ पर्यावरण एवं घटते वन्य क्षेत्र के कारण वन्यजीवों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव का भी संदेश दिया।सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

                 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।