पारिवारिक होली मिलन समारोह द्वारा सामाजिक एकता का संदेश दिया गया


लखनऊ 25 मार्च। पाल, बघेल, धनगर समाज के नवनिर्मित पाल भवन, आजाद नगर, आलमबाग के राजमाता अहिल्या बाई होलकर सभागार मंे विशाल पारिवारिक होली मिलन का सफलतापूर्वक आज आयोजन किया गया। यह समारोह पीबीडी पब्लिक चैरिटीवल ट्रस्ट द्वारा किया गया था। इस समारोह में पाल बघेल धनगर समाज के भारी संख्या में परिजनों ने भाग लेकर एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली पर्व की बधाइयां दी। राजधानी लखनऊ के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी परिजनों ने भी भारी संख्या में भाग लिया। 
    समारोह का शुभारम्भ मातेश्वरी अहिल्या बाई होलकर के भव्य तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा पुष्प अर्पित करके हुआ। समारोह में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक प्रो. (डा.) उमा शंकर पाल, केजीएमयू ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी विजय कुमार धनगर ने की। 
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. (डा.) पाल ने कहा कि पाल भवन का निर्माण समाज के सहयोग से कराया गया है। प्रो. (डा.) ने पीबीडी पब्लिक चैरिटीवल ट्रस्ट की सराहना करते हुए दानदाताओं को हार्दिक धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने पाल भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए नये दानदाताओं को दिल खोलकर आगे आने का निवेदन किया। श्री नीरज पाल ने अपने स्वर्गीय पिताजी की स्मृति में पच्चीस हजार रूपये देने का वादा किया। 
    पारिवारिक होली मिलन समारोह को प्रमुख रूप से मन्ना लाल पाल, एडवोकेट/संरक्षक, सीता राम पाल, जगजीवन पाल, मुन्ना पाल गुरूजी, राम सेवक पाल, संदीप पाल, जगजीवन पाल, चन्द्रशेखर पाल, इं. हरीश पाल, मुन्नी लाल पाल, मनोज कुमार पाल, अभय सिंह अप्पी, विभोर पाल, पीके सिंह पाल, इं. हरेन्द्र पाल, विजय पाल, एडवोकेट, इन्द्र मोहन पाल, एएल पाल, सुधा पाल, श्रीमती रमा गांधी, सुनीता पाल, डा. प्रतिभा पाल, मुनेश्वर दयाल धनगर आदि ने सम्बोधित किया। समारोह का संचालन बड़ी ही कुशलतापूर्वक वरिष्ठ समाजसेवी श्री उमा शंकर पाल ने किया। 
    युग कवि श्री पहुंची लाल धनगर, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद ने विश्व एकता से ओतप्रोत अपनी रचना से सभी को भावविभोर किया। भोजपुरी गायक श्री चन्द्र देव पाल ने मातुश्री अहिल्या बाई होलकर के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन प्रकट किया। इस अवसर पर श्री राजेश पाल जादूगर ने अपनी कला का प्रदर्शन करके सभी को काफी हर्षित तथा आश्चर्यचकित किया। 
    मुख्य ट्रस्टी श्री विजय कुमार धनगर तथा श्री रामराज गांधी, एडवोकेट ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। अन्त मंे वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम पाल ने सभी को हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र तथा मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र की एक-एक प्रति सादर भेंट की।
Pradeep ji Pal 
www.palworldtimes.com
Whatsapp : 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।