युवा बघेल समाज ने सौंपा ज्ञापन, 31 मई को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग

 

धौलपुर। युवा पाल बघेल गड़रिया समाज धौलपुर द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत और राज्यपाल के नाम 31 मई को राजकीय अवकाश घोषित किये जाने को लेकर
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि  पाल बघेल धनगर गड़रिया समाज में जन्मी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर इंदौर शासिका का  जन्मदिवस 31 मई को सम्पूर्ण भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है। और संपूर्ण भारत में लोकमाता के नाम से इनकी पहचान है। अहिल्याबाई एक विनम्र एवं उदार शासक के रुप में थी। उनके हृदय में जरूरमदों, गरीबों और असहाय व्यक्ति के लिए दया और परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने समाज सेवा के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया था।  उन्होंने  कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक अनेक मंदिर, घाट, तालाब, दान संस्थाएं, भोजनालय, धर्मशालाएं, बाबडी इत्यादि का निर्माण करवाया।  इसलिए उनके जन्मोत्सव 31 मई के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष एक महोत्सव का आयोजन कराये जाने के साथ ही जयंती पर सपूर्ण राजस्थान में राजकीय अवकाश घोषित किया जाये। इस मौके पर धर्मेंद्र बघेल, संजय बघेल, अनुराग बघेल, सतेन्द्र पाल ,पुष्पेंद्र बघेल,सुरेश बघेल , शिवसिंह ,रिंकू बघेल, मवासीराम, रवि बघेल,कपिल बघेल, योगेश ,सचिन ,रमन बघेल, वीरू , दीपू ,आशीष बघेल ,प्रशांत बघेल, के पी बघेल आदि मौजूद रहे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।