पाल एकता मंच द्वारा गुरुग्राम में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 297वी जयन्ती बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाई गई 


पाल एकता मंच द्वारा और गुरुग्राम गड़रिया समाज द्वारा राजमाता  अहिल्याबाई होल्कर की 297वी जयन्ती बड़े हर्षउल्लास के साथ देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक गुरुग्राम में मनाई गई , इस अवसर पर राजमाता  अहिल्याबाई होल्कर की चित्र पर माला , झंडे, तिरंगा झंडा, के साथ मोमबत्तियां जलाकर 297वी जयन्ती मनाई गई , TV 19 चैनल के साथ पुरा प्रोग्राम किया गया , पाल एकता मंच के राष्ट्रीय  सचिव श्याम शंकर पाल उर्फ सचिन ने बताया राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम राष्ट्रीय छुट्टी घोषित हो, तथा 31 मई को अंतरराष्ट्रीय गड़रिया दिवस के रूप में पूरे देश मे मनाया जाय , इस अवसर पर पानीपत से श्री कमल पाल जी ने माता जी के जीवन पर प्रकाश डाला , TV 19 की  डारेक्टर उषा बघेल जी ने कहा कि महिलाओं को माता जी बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए ,इंदौर से श्री संतोष पाल जी ने बताया कि हम सब इंदौर में कैसे माता जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है , पाल एकता मंच के सभी पदाधिकारियों ने मांग कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर चौक को गुरुग्राम प्रशासन से मांग की इसकी मंजूरी दे। इस अवसर पर कमल पाल जी , सचिन पाल ,राम बहादुर पाल, राम सिंह पाल, शिव राम पाल, राकेश पाल, बृजेश पाल, सुरेश बघेल, गोपाल बघेल, राम स्नेही पाल, सतबीर बघेल जी, शीमती सतबीर बघेल, सुरेश पाल, आशुतोष पाल, गनेशी  पाल, संतोष पाल, राजेश पाल, फरीदाबाद से श्री सुरेन्द बघेल जी, शीमती ऊषा बघेल, श्री लख्मीचंद पाल , प्रभाकर पाल, रामबीर बघेक , महादेव पाल,, चन्देश पाल, महेंद्र पाल ,सिद्धार्थ पाल, अन्नू पाल ,अमरीश पाल ,हिमान्शु पाल, राधेश्याम पाल, आदि लोग उपस्थित रहे ,

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।