
उत्तराखंड में सिखों के प्रसिद्ध धर्मस्थल 'हेमकुंड साहिब' का द्वार शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. गुरुद्वारे का द्वार श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल में बंद ही रहता है क्योंकि यहां बर्फबारी होती है.
1,350 श्रद्धालु रहे मौजूद
हेमकुंड प्रबंधन न्यास के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि अरदास के बाद दोपहर में गुरुद्वारे का द्वार बंद कर दिया गया. इस दौरान वहां 1,350 श्रद्धालु मौजूद थे. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में इस साल की अंतिम अरदास दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर हुई.
देर से शुरू हुई यात्रा
सेवा सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल विलंब से गुरुद्वारे के द्वार श्रद्धालुओं के लिए 4 सितंबर को खुले थे और 36 दिन की अवधि में यहां 8,500 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. पिछले साल यहां 2.39 लाख श्रद्धालु आए थे.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।