त्योहारों के लिए दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइन, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

देश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। सरकार का दावा है कि कोरोना की लहर अब देश में खत्म हो रही है, जिस वजह से रोजाना के मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। इसके साथ ही सरकार ने त्योहारों के सीजन में ज्यादा सावधानियां बरतने की अपील की है। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने त्योहारों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जो 31 अक्टूबर 2020 तक लागू रहेगी।दिल्ली सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस बार दशहरा पर मेला, फूड स्टाल लगाने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही रैली, प्रदर्शनी पर भी रोक रहेगी। सरकार ने झूला आदि मनोरंजन के साधनों को भी इजाजत नहीं दी है। साथ ही सभी से घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की गई है। वहीं जो भी लोग इन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।