
देश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। सरकार का दावा है कि कोरोना की लहर अब देश में खत्म हो रही है, जिस वजह से रोजाना के मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। इसके साथ ही सरकार ने त्योहारों के सीजन में ज्यादा सावधानियां बरतने की अपील की है। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने त्योहारों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जो 31 अक्टूबर 2020 तक लागू रहेगी।दिल्ली सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस बार दशहरा पर मेला, फूड स्टाल लगाने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही रैली, प्रदर्शनी पर भी रोक रहेगी। सरकार ने झूला आदि मनोरंजन के साधनों को भी इजाजत नहीं दी है। साथ ही सभी से घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की गई है। वहीं जो भी लोग इन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।