
- किसी के भी जीवन में सबसे खुशहाली के पल बचपन के ही होते हैं, इसलिए बचपन का खुशहाल होना सबसे ज्यादा जरुरी हैं।
- शायद किसी को भी अपने जीवन के सबसे अहम पलों का पता नहीं चलता, जब तक की वो पल गुजर नहीं जाते हैं.
- अपने लिए कोई भी ऐसा काम मत करो जो अन्य लोग आपको के लिए कर सकते हैं।
- अच्छी सलाह अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती है, लेकिन यह इस बात का कारण नहीं होना चाहिए कि सलाह दी ही नहीं जाए।
- हर किसी की जिंदगी में एक छिपा हुआ अध्याय है, जो हम चाहते है कभी किसी को पता नहीं चले।
- कई बार हम जवाब को सोचकर , सवाल पूछने से घबराते हैं।
- कभी किसी को मत कहो तुम उसे जानते हो, उस शख्स को भी नहीं जिसे तुम असल में अच्छी तरह जानते हो।
- डर एक अधूरा ज्ञान है।
- बहुत ज्यादा दया अक्सर अपराध बढ़ाती है। न्याय को पहले रखिए। दया बाद में।
- आखिर में इंसान का चेहरा महज एक मुखौटे जैसा हैं, न कम न ज्यादा।
- लंबे समय तक अकेले रहना या दिन में 15 सिगरेट पीना, दोनों एक जैसे खतरनाक हैं।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।