
सिनेमा की दुनिया के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें कोई एंग्री यंगमैन कहता है, कोई महानायक कहता है, कोई बिग बी तो कोई शहंशाह. उनके जितने प्रशंसक हैं, उतने ही उनके निकनेम हैं. अमिताभ बच्चन की. भारतीय सिनेमा के हरदिल अजीज एक्टर अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को ही हुआ था.
इस मौके पर बॉलिवुड इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ-साथ देश की हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी उन्हें बर्थडे की बधाई दी है. अभिषेक की अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. अपने पिता के जन्मदिन पर अभिषेक ने उनके बचपन की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी है. अभिषेक ने फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा है- 'हैपी बर्थडे बी!!! लव यू पा.' इसके साथ उन्होंने हैशटैग लिखा है- #theOG #MyHero #78
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।