परमपूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर के पुण्य प्रताप से हम उनकी धरोहरों को खूनी पंजों से आज़ाद कराने में सफल हुए

प्रातः स्मरणीय लोकमाता परमपूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर के पुण्य प्रताप से हम उनकी धरोहरों को खूनी पंजों से आज़ाद कराने में सफल हुए हैं ये देवी जी की कृपा के बिना संभव नही था। इस संहर्ष में निश्चित रूप से इंदौर के परम प्रतापी आदरणीय राजा सूर्यकांत जी का, अधिवक्ताओं में श्री उज्जवल जी, के माध्यम से बिना किसी फीस की चिंता करने वाले अति सम्मानित तथा पूज्य देवी जी के प्रति असीम श्रद्धा से परिपूर्ण माननीय राघवेंद्र बैंस व उनके अत्यंत योग्य सहयोगी श्री आशीष जोशी जी का हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट किया जाना अति आवश्यक है। इंदौर की युवा धनगर समाज की आशा किरण के रूप में ऊर्जा से भरे श्री लक्ष्मण जी का बहुत बहुत आभार जिन्होंने राजा साहब से जानकारी लेकर युवा धनगर समाज को देवी जी की धरोहरों की बचाने का संकल्प लिया है। हम सब देवी जी के स्वाभिमान के रक्षक सेनानी हैं। ये धनगर समाज के साथ साथ इंदौर की पुण्य भूमि की जीत है जिसे एकबार फिर देवी जी के आशीर्वाद का प्रसाद प्राप्त हुया है। निष्पक्ष विश्लेषण एवम न्याय की दृष्टि से अभूतपूर्ण नजीर प्रस्तुत करने के लिए, किसी भी प्रकार के दवाब से सर्वथा मुक्त परम आदरणीय इंदौर बेंच को शत शत नमन। पूरे देश के पाल बघेल धनगर होल्कर समाज का उनकी शुभ कामनाओ तथा उनके द्वारा मेरे मनोबल को बनाये रखने के लिए हार्दिक आभार। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी जी, हमारे समाज के पूज्य शंकराचार्य श्री श्री सिद्धा स्वामी जी के चरणों मे उनके द्वारा दिये गए आशीर्वाद के लिए सादर नमन। जै मल्हार, जय गंगा मैया।- विजय सिंह पाल, अध्यक्ष लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर राष्ट्रीय स्वाभिमान मिशन।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।