यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.47 लाख पार, 6500 से ज्यादा की मौत

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 73,65,509 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,12,146 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 64,48,658 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 8,03,531 है।

Live Updates-

  • उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,47,383 हुई। जिसमें से 36,295 सक्रिय मामले, 4,04,545 रिकवर मामले और 6,543 मौत शामिल है।

  • पिछले 24 घंटों में ओडिशा में 2,138 नए COVID19 मामले, 15 मौतें और 2,772 रिकवरी। कुल मामलों की संख्या 2,64,149 हो गई है, जिसमें 2,38,535 रिकवरी, 1,104 मौतें और 24,457 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा सरकार
  • तेलंगाना में 1,554 COVID19 मामले, 1,435 रिकवरी और 7 मौतें दर्ज की गईं, कुल मामलों की संख्या 2,19,224 पहुंची, जिसमें 1,94,653 रिकवरी, 1,256 मौतें और 23,203 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
  • देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए केस, 895 की मौत
  • कल COVID19 के लिए 10,28,622 नमूनों का परीक्षण किया गया। 15 अक्टूबर तक देश में कुल 9,22,54,927 नमूनों का परीक्षण किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
  • देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 72.65 लाख पार, 1 लाख 12 हजार से ज्यादा की मौत

महाराष्ट्र में संक्रमितों आंकड़ा 15 लाख 64 हजार पार
वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,64,615 है। इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 1,92,459 है। वहीं 13,30,483 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 41,196 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

मुंबई में अब तक 9,601 की मौत
मुंबई में संक्रमितों की संख्या पहुंच 2,36,721 गई है। यहां पर अब तक 9,601 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 2,04,110 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 22,555 है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।