सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में कैडर बैठकें संपन्न


फतेहपुर, Uttar Pradesh : दिनांक 13 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को सायं लगभग 4.00 बजे से 6.00 बजे तक आकांक्षा टीवीएस परिसर जीटी रोड फतेहपुर के अपोजिट स्थित सारंग गेस्ट हाउस में एवं आज 14 जनवरी  2023 शनिवार को प्रातः लगभग  6.00 बजे से 7.30 बजे तक उपरोक्त आकांक्षा टीवीएस शो रूम में कैडर बेस बैठक/ ब्यायाम -योगासन व 11.00 बजे से  13.00  बजे तक मिशन के आदर्श गांव गौरा चुरयारा ब्लाक हुसैन गंज तथा सायं 4.00 बजे से 6.30 बजे तक मिशन के दूसरे आदर्श गांव कुचवारा ब्लाक देवमई जनपद फतेहपुर में ग्रामीण बन्धुओं व नवयुवकों-बच्चों की सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित बैठकों में  परंपरागत ध्वज वंदना के बाद ज्ञान जी - सर्व सेवा प्रमुख ने मुख्य रूप से कहा कि शारीरिक -   मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए हर इंसान को चाहे वह बच्चा हो या जवान ,बूढा-बुजुर्ग क्यों न हो ?,सभी को प्रतिदिन कम से कम 3 किलोमीटर मार्निग वाक पर जाना चाहिए व तत्पश्चात  हर अंग के लिए ब्यायाम-योगासन करने के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा व  संस्कारों से युक्त बनाने के लिए साढ़े तीन से साढ़े बारह - तेरह  साल की आयु को सबसे बेस्ट उम्र बताते हुए रोजाना अविभावकों को भी कम से कम आधा -एक घंटा अपने सामने होम वर्क तथा पढ़ाना -लिखाना चाहिए। विशालकाय समुद्र में एक-एक बूंद की सहभागिता की तरह समाज में भी हर इंसान की सहभागिता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ व संबृद्ध समाज के निमित्त  ब्यक्ति निर्माण की दृष्टि से छात्र-छात्राओं को भावी कर्णधार बताते हुए हर साल उन्हें उत्साहित करने हेतु उनकी दौड़,बुद्धि-लब्द्धि जैसी बिभिन्न प्रतियोगिताएं कराकर उच्च अधिकारियों/महानुभावों से उन्हें पुरस्कृत कराने की अपील की। हर जिले में संगठन को अभूतपूर्व गति देने हेतु पूर्ण कालिक नवयुवकों को प्रभारी बनाए जाने हेतु मिशन के प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक नवयुवकों को भेजने के लिए उपस्थित नवयुवकों,छात्र-छात्राओं एवं उनके अविभावकों को आश्वस्त किया गया। अंत में परंपरागत गुप्त दान का निर्वहन कराते हुए उपरोक्त उद्देश्यों को साकार करने हेतु ध्वज के समक्ष दाहिना हाथ बढ़वा कर सभी प्रतिभागियों को संकल्प दिलाया गया। 
         उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सभी जातियों एवं वर्गों के महानुभावों में मुख्य रूप से सर्वश्री देवेन्द्र सिंह, रमेश चंद्र अनुरागी, एडवोकेट श्री राम पटेल, रंजीत कुमार कुशवाहा एडवोकेट,असरफ अली,राम प्रसाद चौरसिया, श्रीराम सविता,राम स्वरूप गौतम,राधे रमण, संजय पटेल,इन्द्रभान उत्तम, रजनीश उत्तम, मनीष उत्तम,राम चन्द्र पाल आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।