
आज 28 जनवरी 2023 शनिवार को मिशन "सर्व समाज सेवा संस्थान" के तत्वावधान में मिशन के आदर्श गांव कलकलवा ब्लाक मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती में समाज के सभी कमजोर वर्गो में भी नेतृत्व प्रतिभा के उन्नयन हेतु एक बैठक श्री राम चन्द्र वर्मा के आवास के समक्ष श्री चन्द्र मोहन वर्मा वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें ज्ञान जी - सर्व सेवा प्रमुख ने मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर बल देते हुए परिवार, गांव, समाज एवं देश के भावी कर्णधार छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी हर साल दौड़, शैक्षिक जैसी प्रतियोगिताएं करा कर हर घर से प्राप्त अन्न से पुरस्कार क्रय करके पुरस्कृत करने की अपील की तथा अंधविश्वास पाखंड से ऊपर उठकर स्वयं अध्यात्मिक संस्कार करने व दुर्ब्यश्नों से दूर रहने के प्रति अभिप्रेरित किया। बैठक में सभी जातियों एवं वर्गों के लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य रूप से सर्वश्री श्यामता प्रसाद वर्मा,अजय कुमार शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, सिपाही लाल विश्वकर्मा,जीवन लाल साहनी, अवधेश यादव, एडवोकेट कुलदीप वर्मा, दीनानाथ आदि ने भाग लिया।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।