
बघेल विकास मंच के संचालक शास्त्री श्री लखपत शरण मौर्य (वघेल) के द्वारा आज दिनांक 15/0 2/2023 को ग्राम जगन्नाथ सिंह का पुरा (बिठौली) जिला ग्वालियर निवासी श्री परमाल सिंह सरपंच की भतीजी (कन्या) एवं श्री टेकन सिंह पाल ग्राम सौसा का प्रपोत्र (वर) के विवाह में पंडिताई कर विवाह संपन्न किया गया। वघेल समाज के विद्वान द्वारा वघेल समाज का विवाह पढ़ने पर ग्राम बिठौली वासियों एवं विवाह में उपस्थित समाज बन्धुओं में शास्त्री श्री भगवान सिंह पाल सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार ग्वालियर , श्री सियाराम बघेल श्री हरचरन सिहं वघेल श्री सौनेराम वघेल श्री रामनाथ सिंह पाल,श्री वंशी लाल वघेल गुंधारा एवं उपस्थित अन्य सामाज बन्दुऔ के द्वारा इस कार्य की बहुत सराहना की गई। तथा उत्साह बर्धन किया।
और भविष्य में अपने समाज के विद्वान से ही विवाह पढ़ाने का संकल्प लिया। इसी तरह हमारी समाज में समाज के विद्वान द्वारा विवाह संपन्न कराएं जायं तो बहुत जागृति होगी।
????जय वघेल समाज ????
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।