सीतापुर जनपद के धनगर समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा

आज प्रयागराज के बहुचर्चित पूर्व विधायक स्वर्गीय राजू पाल जी के मुख्य गवाह उमेश पाल एडवोकेट जी की 24 फरवरी 2023 को हत्या किए जाने के संबंध में सीतापुर जनपद के धनगर समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से...
1= उमेश पाल के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए
2= उमेश पाल के हत्यारों को आतंकवादी घोषित किया जाए 
3=उमेश पाल के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता की जाए 
4=उमेश पाल के परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए 
5= उमेश पाल के परिवार को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए 
इन मांगों को लेकर के एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उपस्थित धर्मेंद्र धनगर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मिश्रिख, राजेन्द्र धनगर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मलखान सिंह धनगर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय समाज महासंघ रामसागर धनगर परिवर्तन जिलाध्यक्ष लोकमाता अहिल्याबाई होलकर यूथ ब्रिगेड, राकेश बघेल पूर्व बीडीसी,  नैमिष धनगर, विपिन धनगर, सतेन्द्र धनगर एडवोकेट, मुन्ना बरसाती, राम भजन, तेजपाल धनगर, अमित धनगर, डॉ अशोक धनगर ,अवनीश धनगर, इंजीनियर आदित्य पाल धनगर महोली कमलापुर सुनील धनगर, जितेन धनगर, ब्रिजेश धनगर, शिव भगवान धनगर ,कौशल किशोर सुमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।