आदर्श गांव में प्रतिभा    खोज पुरस्कार वितरण संपन्न

आदर्श गांव में प्रतिभा    खोज पुरस्कार वितरण संपन्न
            "सर्व समाज सेवा संस्थान" के तत्वावधान में विगत 29 जनवरी 2023 रविवार को ग्राम सभा कलकलवा  ब्लाक जमुनहा जनपद श्रावस्ती में कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की संपन्न दौड़ एवं बुद्धि लब्द्धि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आज 5 मार्च  2023 रविवार को प्राइमरी स्कूल कलकलवा प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जमुनहा तहसील श्री सौरभ शुक्ला, विशिष्ट अतिथि महामाया राजकीय महाविद्यालय के डा. एस एन वर्मा, जमुनहा तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री कुलदीप वर्मा एवं पटेल सेवा समिति श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश वर्मा जी  द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सौरभ शुक्ला उप जिलाधिकारी जमुनहा ने छात्र -छात्राओं,अभिभावकों तथा अन्य बिभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्य रूप से प्रातः उठने और बड़ों का सम्मान करते हुए नियमित रूप से पठन - पाठन  करने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर साफ-सुथरे कपड़े पहने पर बल दिया। सर्व सेवा प्रमुख ज्ञान जी के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं भी सेवा निवृत के उपरांत इस तरह के सेवा कार्यों से जुड़ने की तमन्ना रखूंगा। विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश वर्मा ने शिक्षा से सब कुछ हासिल करने लेने के प्रति विशेष कर छात्र -छात्राओं को उत्साहित करते हुए ज्ञान सिंह पटेल जी को प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि  डा. एस एन वर्मा जी ने छात्र -छात्राओं को समाज एवं देश के भावी कर्णधार बताते हुए शिक्षा ग्रहण करने के लिए जुनून रखने का आह्वान किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता कुलदीप वर्मा जी ने ग्राम सभा कलकलवा वासियों से ज्ञान सिंह पटेल जी के सेवा कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों की शिक्षा पर  ध्यान दिए जाने की अपील की। पुरस्कार वितरण समारोह के सेवा कार्यों को मनोयोग से करने वाले सर्वश्री प्रदीप कुमार वर्मा, लल्लू विश्वकर्मा, श्यामता प्रसाद, दिलीप कुमार एवं उग्रसेन वर्मा जी को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सुभारंभ सर्व सेवा प्रमुख ज्ञान जी द्वारा परंपरागत ध्वज वंदना एवं समापन ध्वज संकल्प के साथ संपन्न कराया गया तथा समारोह का सफल संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।