
लखनऊ 17 मार्च। श्री संदीप कुमार पाल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अस्मिता महिला सशक्तिकरण ट्रस्ट के जय जगत फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय, लखनऊ में सादर पधारने पर उनका पारिवारिक एकता की पुस्तक, हरि कमल दर्पण साप्ताहिक की प्रति तथा शिकोहाबाद की पत्रिका सादर भेंट करके हार्दिक स्वागत किया गया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पी.के. सिंह पाल ने श्री संदीप कुमार पाल द्वारा अपने ट्रस्ट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। महिला दया, करूणा, ममता और प्रेम की पवित्र मूर्ति है और समय पड़ने पर प्रचंड चंडी का भी रूप धारण कर सकती है। वह मनुष्य के जीवन की जन्मदात्री भी है। नर और नारी एक दूसरे के पूरक है। नर और नारी पक्षी के दो पंखों के समान हैं। दोनों पंखों के मजबूत होने से ही पक्षी आसमान में ऊँची उड़ान भर सकता है। आगे उन्होंने कहा कि इस दिशा में श्री संदीप कुमार पाल द्वारा महिलाओं के स्वस्थ जीवन जीने के लिए सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। इस हेतु समाज ट्रस्ट का ऋणी रहेगा।
श्री संदीप कुमार पाल ने इस अवसर पर कहा कि पी.के. सिंह पाल के नेतृत्व में जय जगत फाउंडेशन के द्वारा पारिवारिक एकता तथा जय जगत के विचारों को घर-घर में पहंुचाने का संकल्पित तथा अथक प्रयास किया जा रहा है जो कि सराहनीय ही नहीं वरन् अनुकरणीय है।
आगे उन्होंने कहा कि शैक्षिक तथा वैश्विक चिन्तक श्री पी.के. सिंह पाल का मार्गदर्शन तथा अनुभव का लाभ उठाने के लिए देशवासियों को आगे आना चाहिए। फाउंडेशन के सबसे छोटे एक वर्षीय प्रिय जय जगत को श्री संदीप कुमार पाल ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
जय जगत फाउंडेशन की श्रीमती उमा सिंह पाल तथा युवा विश्व पाल ने श्री संदीप कुमार पाल तथा उनके मित्र श्री संदीप पाल के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
मो. 933 555 4711
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।