
श्री राजेन्द्र प्रसाद धनगर दिनाँकः 3/5/2023
सीनियर एडवोकेट
लूलू माल के सामने
फेण्डस कालोनी, लखनऊ
सम्पर्क नं. 94155 44644, 94157 87289
आदरणीय राजेन्द्र जी, जय जगत!
आपके निमंत्रण कार्ड से यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से आपके नव निर्मित भवन का शुभ गृह प्रवेश बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सोमवार 15 अप्रैल 2023 को सम्पन्न होने जा रहा है। इस शुभ अवसर के हार्दिक निमंत्रण के लिए हम आपके अत्यन्त आभारी हैं।
आपने पारिवारिक एकता तथा सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु हर पल जीते हुए पारिवारिक एवं सामाजिक एकता, जय जगत तथा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के आदर्श को जीवन्त स्वरूप प्रदान किया है। इस हेतु समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा। साथ ही समाज सदैव आपके उदार व्यक्तित्व से प्रेरणा एवं मार्गदर्शन ग्रहण करता रहेगा।
कृपया हमारी ओर से श्रीमती दीपा पाल, श्री नवीन पाल, श्री मनीष पाल, एडवोकेट एवं समस्त परिवार को यथायोग्य आशीर्वाद एवं सम्मान दीजिएगा।
प्रार्थना
मेरा घर खुशियों से पूर्ण तथा आनन्दमय है। मेरा घर हँसी और प्रसन्नता का घर है। जो कोई भी इस घर में प्रवेश करता है अवश्य ही प्रसन्नचित्त होकर बाहर निकलता है। मेरा घर प्रकाश का घर है, जो कोई भी इसमें प्रवेश करता है, इससे प्रकाशित हो जाता है।
हमें हर पल अपने घर को ईश्वर का निवास स्थल बनाने का प्रयास करना चाहिए। अगर कहीं ऐसा घर पाया जाता है तो उस नगर और देश को बहुत लाभ पहुँचता है। ईश्वरीय ज्ञान के लिये प्रोत्साहन मिलता है। वह परिवार अपने अत्यधिक आध्यात्मिकता और प्रेम के लिये जनप्रिय हो जाता है। मेरा घर शान्ति का घर है।
पारिवारिक एकता के कुछ विचारों का यूट्यूब लिंक आशीर्वाद स्वरूप प्रेषित कर रहे हैं:-
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
भवदीय
श्रीमती उमाजी पाल एवं प्रदीपजी पाल,
अध्यक्ष, जय जगत फाउण्डेशन एवं एडीटर इन चीफ,
पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज एवं वैवाहिक वेबसाइट
प्रधान कार्यालय - बी-901, आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको,
रायबरेली रोड, लखनऊ-226025
वाट्सअप 98394 23719
संलग्न:- पारिवारिक एकता के कुछ विचारों का यूट्यूब लिंक शेयर कर रहे हैं
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।