
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज कल जहां-जहां जाते हैं, उनके साथ कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। पिछले दिनों वो तुर्की गए तो भारत में उनका विरोध शुरू हो गया। वहीं अब इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे आमिर की परेशानी फिर बढ़ गई है। दरअसल इन दिनों उनकी फिल्म की शूटिंग काफी तेजी से एनसीआर और गाजियाबाद में चल रही है। जहां भारी संख्या में उनके फैंस पहुंच गए, जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया। कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए शूटिंग अनुमति तो आमिर को मिली लेकिन कई दिशा निर्देशों के साथ। वहीं जब फैंस शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने लगे तो सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में नहीं रखा गया।
यही वजह है कि अपने फैंस की गलती की वजह से अब आमिर मुसीबत में फंस गए हैं और अभिनेता के खिलाफ ही थाने में मामला दर्ज हो गया है। आमिर ने मौजूद अपने फैंस के साथ जमकर तस्वीरें खिचवाई, उन्होंने सोशल डिस्टेंस भी नहीं बनाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी मास्क नहीं लगा रखा था और न ही आमिर ने इसके लिए किसी को टोका। कोरोना काल में सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों को अनदेखा करना आमिर को यही भारी भी पड़ गया। इसके बाद ही लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर आमिर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।