आदर्श गांव बैठक संपन्न

आदर्श गांव बैठक संपन्न????
कृपया अवगत कराना है कि 15 मई 2023 सोमवार को सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में  वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओमप्रकाश वर्मा जी के निज निवास स्थान गांव व पोस्ट कलकलवा तहसील जमुनहां जनपद श्रावस्ती में समाज के उन्नयन बिषयक एक बैठक ज्ञान जी - सर्व सेवा प्रमुख की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से मिशन के उपरोक्त आदर्श गांव कलकलवा में 100 प्रतिशत साक्षरता का स्वप्न साकार करने हेतु गांव के ही शिक्षक बन्धुओं से विशेष अभियान चलाये जाने के अंतर्गत इस दिशा में जुम्मेदारी का निर्वाह कर रहे शिक्षक बन्धुओं में श्री प्रदीप कुमार वर्मा एवं श्री उग्रृसेन वर्मा से प्रयास करने की अपेक्षा की गई। इसके बाद आगामी 21  से 26 मई 2023 तक छत्रपति शाहूजी महाराज महाविद्यालय नरैना खेड़ा रैपुरा कर्वी चित्रकूट में आयोजित हो रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में  अधिक से अधिक नव युवकों को भेजने हेतु उन्हें अभिप्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाने पर बल दिया गया । बैठक में सर्व सेवा प्रमुख ज्ञान जी ने प्रशिक्षण शिविर के बहुउद्देशीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो युवा संगठनात्मक दृष्टि से ज्यादा प्रतिभावान होंगे उन्हें संगठन द्वारा पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के तहत सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का अवसर दिया जायेगा। बैठक में उपरोक्त महानुभावों के अलावा सर्वश्री श्यामता प्रसाद - कोष सेवा प्रमुख,प्रताप नारायण, दुर्गेश, मनीराम, छात्र परिमल भैया आदि उपस्थित थे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।