
लखनऊ, 18 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-12 की छात्रा स्पन्दना भारद्वाज ने अपनी पुस्तक ‘फीदर्ड फ्रेण्ड्स अराउण्ड अस’ के माध्यम से जैव विविधता एवं वन्य जीवन खासकर चिडि़यों व अन्य पक्षियों के प्रति जनमानस में अभूतपूर्व संवेदना जगाई है, जिसकी पूरे देश में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। इस पुस्तक में स्पन्दना ने विभिन्न प्रकार के 80 पक्षियों की खुद से खीची गई तस्वीरें प्रकाशित की है, साथ ही अपने लेखों, चित्रों व पक्षियों की दुनिया की अनूठी जानकारियों की ऐसी उड़ान भरी है कि प्रख्यात पर्यावरणविदों ने उनकी प्रतिभा, क्षमता एवं पर्यावरण व पक्षियों के प्रति उनके लगाव का लोहा माना है। खास बात यह है कि इस पुस्तक में सी.एम.एस. छात्रों ने बच्चों, किशोरों व युवा पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का अभूतपूर्व प्रयास किया है। देश के शीर्ष पक्षी विज्ञानी एवं बी.एन.एच.एस. के पूर्व निदेशक डा. असद रहमानी ने स्पन्दना की पुस्तक का विमोचन किया। स्पन्दना की यह पुस्तक कम समय में ही पूरे देश में खासकर स्कूली छात्रों के बीच अत्यन्त लोकप्रिय हो गई है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने पर्यावरण एवं पक्षियों के प्रति जनमानस में संवेदना जगाने हेतु सी.एम.एस. छात्रा के काम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सी.एम.एस. छात्रा स्पन्दना ने अलग-अलग प्राकृतिक स्थानों में जाकर पक्षियों, पेड़े-पौधों व जंगली पशुओं की अनूठी तस्वीरें खीची हैं और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया है कि वे प्रकृति से छेड़छाड़ न करें, पशु पक्षियों की विलुप्त हो जाने की जातियों को बचायें और विश्व में पर्यावरण सम्बन्धी क्रान्ति लायें।
Congratulations
Pradeep ji
www.palworldtimes.com
Whatsapp : 9839423719
Thanks
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।