गुरुग्राम में श्री महादेव जानकर एमएलसी, पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार,  संस्थापक अध्यक्ष,  राष्ट्रीय समाज पार्टी  का स्वागत जोरदार हुआ,


गुरुग्राम 7 बजे शाम को  CEF की  मीटिंग अशोक विहार  फेस 3 में  सीधे मीटिंग  स्थल में पहुंचे ,मीटिंग के एक घंटे ही मैसेज सुशील कुमार पाल जी का आता है की जानकर साहब गुरुग्राम आ रहे हैं ,समय बहुत ही कम था , गुरुग्राम के समाज के लोगो तक मैसेज  पहुंच नही पाया , जो लोग CEF ki मीटिंग में आ रहे थे , वही लोग थे , आने का मैसेज गुरुग्राम के सभी ग्रुपों में डाला गया था, लेकिन प्रयाप्त समय न होने के कारण भीड़ नही हो पाई , जानकर साहब अपनी टीम के साथ गुरुग्राम पहुंचे, 31 मई को साई सभागार लोदी रोड पर माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती राष्ट्रीय समाज पार्टी की तरफ से मनाया जाएगा , उसी के लिए निमंत्रण देने आए थे, बाद में जानकर जी ने अपनी RSP ke विचारधारा  सभी के सामने रखे , उनके साथ  सुशील कुमार, राजकुमार पाल , आए थे , इस मैके पर गुरुग्राम से समाज के महिलाए, बच्चे, युवा बच्चे ,CEF ki  Puri team उपस्थित रहे.
अंत में पूरे गुरुग्राम को 31 मई 2023 को देवी अहिल्याबाई होलकर की 298 वीं जयंती  समारोह में निमंत्रण दिए , यह प्रोग्राम शाम 6.30 बजे से सत्य साईं सभागार लोदी रोड नई दिल्ली पर है ,

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।