पर्यावरण दिवस समारोह का शुभारंभ ग्रीनमैन विजयपाल बघेल राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का रोपण करके किया

उत्तराखंड पुलिस प्रशिक्षण निदेशक कार्यालय नरेन्द्र नगर में पर्यावरण दिवस समारोह का शुभारंभ ग्रीनमैन विजयपाल बघेल राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का रोपण करके किया। सभागार में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होकर अपने व्याख्यान में पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी कानूनों की जानकारी दी। निदेशक दद्दन पाल (आईपीएस), ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विनोद मित्तल व प्रदीप त्यागी के अलावा सभी पुलिस अधिकारी तथा प्रशिक्षु शामिल हुए।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।