
उत्तराखंड पुलिस प्रशिक्षण निदेशक कार्यालय नरेन्द्र नगर में पर्यावरण दिवस समारोह का शुभारंभ ग्रीनमैन विजयपाल बघेल राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का रोपण करके किया। सभागार में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होकर अपने व्याख्यान में पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी कानूनों की जानकारी दी। निदेशक दद्दन पाल (आईपीएस), ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विनोद मित्तल व प्रदीप त्यागी के अलावा सभी पुलिस अधिकारी तथा प्रशिक्षु शामिल हुए।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।