पर्यावरण संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण की पाठशाला मॉडल धूकलखेड़ा स्कूल.शैलेंद्र खींची  कन्या पूजन एवं रक्षा सूत्र बांधकर वर्षा जल संचय उपकरण का किया उद्घाटन


 
खाखरमाला /आमेट/ राजसमंद 6 जून, 2023 आमेट उपखंड क्षेत्र के खाखरमाला ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धूकलसिंहजी का खेड़ा में ब्लॉक विकास अधिकारी, आमेट शैलेंद्र सिंह चौहान एवं पंचायत समिति आमेट प्रधान प्रतिनिधि हजारी लाल गुर्जर तथा गोगराज देवदा ने वर्षा जल संचय के लिए "विधालय वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम" का उद्घाटन कन्या पूजन एवं रक्षा सूत्र बांधकर के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष प्रेम लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल सालवी प्रधान एवं ब्लॉक विकास अधिकारी से विद्यालय खेल मैदान के चार दिवारी विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति तथा पानी की टंकी लगाने की मांग की जिस पर अधिकारियों ने तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया । वर्षा जल प्रबंधन के लिए आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के हाथों से विद्यालय में पाम के 3 पौधे रोपे तथा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की ।

        धूकलखेड़ा स्कूल के यूथ एंड इको क्लब प्रभारी प्रकृति प्रेमी शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा तथा संस्था प्रधान मनोज बिश्नोई ने बताया कि पहले प्रतिमाह ₹1000 का पानी विद्यार्थियों के पेयजल अथवा पौधों को पेड़ों में पानी देने के लिए चुकाना पड़ता था, लेकिन अब पंचायत समिति आमेट प्रधान के सहयोग से वर्षा जल संचय उपकरण उपलब्ध होने के कारण, वर्षा जल को सहेजा जा सकेगा और और संस्था को आर्थिक नुकसान से रिलीफ मिलेगी । भामाशाह भगवान लाल सालवी की सहयोग से विद्यालय में लगाए गए आर ओ फिल्टर उपकरण द्वारा सभी विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुद्ध पेयजल नसीब होने लगा है ।

       इस अवसर पर अशोक कुमावत, नारायण लाल बुनकर, प्रेम लाल गुर्जर, राम चंद्र सालवी, भगवान लाल सालवी, बद्री लाल सेन, गोपीलाल सालवी, बंसी दास, महेंद्र लाल गुर्जर, सुरेश सालवी, कमल सिंह यादव, जय सिंह चौधरी, श्यामसुंदर, मीराबाई, अनची बाई,  सहित विद्यालय विकास समिति धुकलखेड़ा के सदस्य उपस्थित रहे ।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।