विद्यालय आमेट में वृक्षारोपण एवं प्रयोग संगोष्ठी का आयोजन.....पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी... रतनी देवी जाट

 

 

आमेट / राजसमंद 14 जुलाई, 2020 आमेट नगरपालिका क्षेत्र की स्व. हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय परिसर में प्रकृति एवं महाबलिदानी मां पन्नाधाय के बलिदान को समर्पित तथा देश की आजादी के 75  वें अमृत महोत्सव के रूप में स्मृति स्वरुप 75 छायादार पौधे लगवाने के अभियान का शुभारंभ रत्नीदेवी जाट जिला प्रमुख, राजसमंद ने एक सहतूत का पौधा अपने हाथों से रोपित कर आरंभ किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले आयोजित "पर्यावरण संगोष्ठी एवम वृक्षारोपण" कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पर्यावरणविद शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा ने कहा कि मानव किए मानवी गतिविधियों के चलते प्रकृति का अत्यधिक और अवैधानिक दोहन हुआ है जिसके चलते आज ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन की घटना सामने आ रही है । परिणामस्वरुप ऋतु चक्र में परिवर्तन, बाढ़, भूस्खलन, भूकंप, सूखा, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, चक्रवात, अतिवृष्टि, जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करने का काम करना होगा, क्योंकि हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेदारी है । कार्यक्रम भामाशाह माधव लाल चौधरी लौडीयाना ने कहा कि प्रकृति और धरती की सुरक्षा के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण का संकल्प लेना होगा । इसलिए हमें पर्यावरण का संरक्षण की सामूहिक जिम्मेदारी लेकर प्रकृति हितकारी व्यवहार करना होगा ।  महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के लिए 75 पौधों का सहयोग आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट वापी के संस्थापक नानजीभाई गुर्जर द्वारा किया गया  । कार्यक्रम का संयोजन छात्रसंघ अध्यक्ष हिम्मत सिंह गुर्जर तथा उपाध्यक्ष सेजल जैन ने किया । कार्यक्रम में उपखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय सिंह चुंडावत, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापत, भवानी सिंह, दिनेश गुर्जर, शक्ति सिंह, नरेश सालवी, अर्जुन गुर्जर, ममता मेवाड़ा, प्रियंका मेवाड़ा, हर्षिता चुंडावत, देव तेली, महिमा लक्ष्कार, संदीप विश्नोई, राजेश चौधरी, राकेश वर्मा, राम लाल यादव, प्रकाश सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे ।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।