"एक विद्यार्थी, एक पौधा" अभियान के तहत पौधारोपण.....  कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चारभुजा में बेटियों ने लगाए 101 पौधे.....

 

हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेदारी.... सामोता

राजसमंद 19 जुलाई, 2023  राजस्थान स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय, पंचायतीराज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग के शासन सचिव नवीन जैन के निर्देशानुसार "एक विद्यार्थी, एक पौधा" अभियान की शुरुआत प्रकृति प्रेमी शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा के मार्गदर्शन में कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, चारभुजा कुंभलगढ़ राजसमंद की बालिकाओं ने विधालय खेल मैदान में 101 पौधे रोपित कर किया । विद्यालय की बालिकाओं को विभिन्न प्रजातियों के सजावटी, छायादार, फलदार और औषधीय महत्व के पौधे सामाजिक एवं पर्यावरण हितैषी संस्थान, आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट, वापी, गुजरात के संस्थापक श्री नानजीभाई गुर्जर की ओर से उपलब्ध करवाए गए । पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पर्यावरणविद शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा ने विद्यालय की बालिकाओं और शिक्षिकाओं को पौधारोपण तथा उनके संरक्षण की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मानव द्वारा प्रकृति के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के कारण जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हुई है । परिणाम स्वरूप प्रकृति में विचलन की स्थिति है, जिसके कारण बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, चक्रवात, सूखा, बाढ़, भूकंप, पारिस्थितिक असंतुलन, महामारी का संक्रमण की समस्या उत्पन्न हो रही है और  पृथ्वी की अधिकांश वनस्पति प्रजातियों और जंतु प्रजातियों अर्थात जैव विविधता के अस्तित्व को संकट उत्पन्न हो गया है । ऐसे में आपके द्वारा किया जा रहा "एक विद्यार्थी, एक रोपण" अभियान के तहत पौधारोपण और उसका संरक्षण प्रकृति पर आए संकट को कम करेगा । पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । इस अवसर पर आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक नानजीभाई गुर्जर ने बताया कि संस्था प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिलेभर की अधिकांश शिक्षण संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर 21000 पौधे वितरित व रोपित करेगी । पर्यावरणविद शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा के मार्गदर्शन में विशेषकर शिक्षा के मंदिरों विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, छात्रावासों जैसे शिक्षा के मंदिरों में पौधारोपण और पौधा वितरण का कार्य सार्थक साबित हो रहा है, क्योंकि विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा पौधों की देखभाल के लिए नियमित प्रेरित कर उनका महत्व  समझाया जाता है और उनकी संरक्षण का पाठ पढ़ाया जाता है ।इसी वजह से हमारा भी पौधारोपण के प्रति लगातार लगाव व हौसला बढ़ रहा है । कार्यक्रम में देवी सिंह बल्ला, शंकर सिंह, मोहन सिंह, मनीषा चौहान, टम्मू वैष्णव सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षार्थी एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।