
पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी पर खुलकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2010 से अभी तक ममता बनर्जी के सारे वादे खोखले निकले। आप नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक मौका दें। हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल में विकास करना है।
कोरोना वायरस के वक्त भी भ्रष्टाचार
अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार ने कोरोना और बाढ़ राहत कार्य के वक्त भी भ्रष्टाचार किया। उन्होंने तीन तरह के कानून बनाए। एक कानून ममता बनर्जी के भतीजे के लिए, एक वोट बैंक के लिए और एक साधारण बंगाली के लिए।
गृह मंत्री ने कहा कि देश में पश्चिम बंगाल राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मारने के मामले में टॉप पर है। पिछले एक साल में 100 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पश्चिम बंगाल में विकास चाहिए
अमित शाह ने कहा कि 10 सालों में ममता बनर्जी सरकार ने कोई काम नहीं किया। उनके सारे वादे खोखले निकले। उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता को निराश किया। अमित शाह ने आगे कहा कि आप नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक मौका दें। हम पांच सालों में सोनार बांग्ला बनाएंगे। हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल में विकास को बढ़ावा देना है।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।