श्री राजेंद्र पाल का चयन छत्तीसगढ़ के सेंट्रल लाइब्रेरी में असिस्टेंट लाइब्रेरियन (प्रोफेशनल असिस्टेंट) के पद पर हुआ है

चंदौली जनपद के विकासखंड चहनिया के ग्राम  पलिया( अगर के पुरा) निवासी राजाराम पाल पुत्र श्री राजेंद्र पाल का चयन गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के सेंट्रल लाइब्रेरी में असिस्टेंट लाइब्रेरियन (प्रोफेशनल असिस्टेंट) के पद पर हुआ है। इनके पिता राजेंद्र पाल  अमृतसर (पंजाब) में कार्यरत हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा - दीक्षा प्राथमिक विद्यालय पलिया एवं स्कूल की शिक्षा अमृतसर, स्नातक एवं परास्नातक (लाइब्रेरी साइंस) की शिक्षा यूपीआरटीओयू प्रयागराज से संपन्न हुई। राजाराम पाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन डॉ मीना पाल( असिस्टेंट प्रोफेसर) को दिया है। जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह सफ़लता अर्जित की है। राजाराम पाल की सफ़लता से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। उनकी इस सफ़लता पर पाल समाज के अनेक बुद्धिजीवियों और संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।