
दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे कोरोना की तीसरी लहर पहले ही बता चुके हैं. इस बीच सीएम केजरीवाल की ओर से दिये गये एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर है, जिस तरह हम सब ने मिलकर अब तक कोरोना की दो लहर का सामाना किया है, उसी तरह तीसरी लहर भी जल्द खत्म हो जाएगी.
जल्द खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समय कोरोना बहुत फैला हुआ है. दिल्ली में सबसे कठिन परिस्थितियों के अंदर हम सब दिल्ली के लोगों ने मिलकर कोरोना का सामना किया है. सबसे पहले मार्च के महीने में कोरोना शुरू हुआ था. यह हमारे देश में नहीं था, बल्कि बाहर से आया था. उन दिनों बाहर से जितनी फ्लाइट आईं थी, उनमें से ज्यादा फ्लाइटें उन देशों से थी, जिन देशों में कोरोना के अधिक मामले थे. इटली, फ्रांस, लंदन में रह रहे बीमार भारतीयों को वहां से फ्लाइटें लेकर अपने देश में आई थी. वो सभी फ्लाइट दिल्ली में उतरी थीं. उन दिनों में कोई जांच नहीं थी, कोरोना नया-नया था. लगभग 32 हजार लोग बाहर से दिल्ली आए थे और उसके बाद वे दिल्ली में जगह-जगह फैल गए थे. हम लोगों ने जीरो से शुरू नहीं किया था, बल्कि दिल्ली में कई हजार केस बाहर से आए थे.
कोरोना की तीसरी लहर का ज़िक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस की यह तीसरी लहर है. पहले जून के महीने में, 23 जून को सबसे ज्यादा मामले आए थे. हम सब दिल्ली के लोगों ने मिलकर कोरोना का मुकाबला किया और उसे कम किया. उसके बाद अगस्त में थोड़े-थोड़े मामले बढ़ने लगे और 17 सितंबर को ज्यादा केस आए. इसके बाद फिर केस कम होने लगे थे. अब यह कोरोना की तीसरी लहर आई है. आज तक हमें हर काम में दिल्ली के लोगों का साथ मिला है. मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे हमने अभी तक कोरोना की दो लहर का सामना किया और कोरोना को भगाया है, उसी तरह अब तीसरी लहर भी जल्द ही खत्म हो जाएगी.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।