लखनऊ के शैक्षिक चिन्तक प्रदीपजी पाल तथा युवा भानु प्रताप पाल ने पाल भवन, भोपाल के सुचारू संचालन तथा रखरखाव की भूरि-भूरि प्रशंसा की  


भोपाल 4 अगस्त। लखनऊ वरिष्ठ पत्रकार एवं शैक्षिक चिन्तन प्रदीप जी पाल तथा युवा समाजसेवी भानु प्रताप पाल की भोपाल की 3 अगस्त 2023 को एक दिवसीय सामाजिक विकास यात्रा के दौरान पाल भवन, एमपी नगर, भोपाल में सम्पादक श्री नर्मदा प्रसाद पाल, श्री विश्वजीत पाल, ट्रस्टी, श्री गणेश मोरे, सहायक सम्पादक तथा युवा विशाल पाल से व्यापक रूप से सामाजिक एवं शैक्षिक विकास पर व्यापक एवं सारगर्भित चर्चा हुई।
    सर्वप्रथम सभी ने मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर तथा पितृ पुरूष स्व. श्री रमाशंकर पाली जी को 1 अगस्त को जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि समर्पण प्रणाम अर्पित किया। साथ ही भोपाल के भव्य पाल भवन के निर्माण में आर्थिक योगदान करने वाले दानवीरों को शत शत नमन भी किया। 
    पाल जगत मासिक पत्रिका के सम्पादक श्री नर्मदा प्रसाद पाल के माध्यम से  श्री सुशील रमाशंकर पाली तथा श्री प्रेमलाल चन्देल के प्रति भी सम्मान प्रकट किया गया। श्री नर्मदा प्रसाद पाल, सम्पादक, पाल जगत मासिक पत्रिका ने पाल पारिवारिक एकता का संदेश देशवासियों को दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश पाल समाज भोपाल परमार्थिक लोक न्यास की ओर से प्रदीपजी तथा भानु जी को न्यास का प्रेरणादायी संदेश तथा कैलेण्डर सादर भेंट किया।  
    शैक्षिक चिन्तक प्रदीपजी पाल ने मध्य प्रदेश पाल समाज भोपाल परमार्थिक लोक न्यास की लगभग 50 वर्षों की संघर्षपूर्ण एवं सफल यात्रा के लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। पारिवारिक एकता को इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। साथ ही उन्होंने परिजनों को बच्चों को बाल्यावस्था से एक दिन दुनिया बदलूंगा का संकल्प कराने के लिए प्रेरित किया। 
    युवा भानु पाल ने इस अवसर पर कहा कि एक-एक पाई का हिसाब रखकर चलाये जा रहे न्यास के परमार्थ कार्य तथा पाल जगत पत्रिका की पत्रकारिता द्वारा समाज को जागरूक करने की मुहिम उसकी सबसे बड़ी पूंजी तथा विश्वास है। युवा विशाल पाल को पाल भवन के साफ-सुथरी व्यवस्था तथा अतिथि सत्कार की श्रेष्ठ भावना के लिए हार्दिक बधाइयां दी।  
    इस अवसर पर श्री विश्वजीत पाल, ट्रस्टी, श्री गणेश मोरे, सहायक सम्पादक तथा युवा विशाल पाल ने भी न्यास के परमार्थ कार्यों तथा पाल जगत पत्रिका के बारे में अपने अत्यन्त ही प्रेरणादायी विचार प्रकट किये।
    अन्त में पारिवारिक एकता पुस्तक तथा हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां सादर भेंट की गयी। 
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।