
Agra आज दिनांक 05/08/2023 को डी बी एस एस खालसा इंटर कॉलेज प्रताप पुरा ,मे सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला चिकित्सालय आगरा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बारी बारी एच.आई.वी./एडस् व योन रोगों के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया व सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यकर्मों के विषय में जानकारी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर श्री अरविन्द कुमार (काउंसलर )श्रीमति राखी वर्मा (ssk काउंसलर ),श्री पदम सिंह चौहान ( ssk मैनेजर),श्रीमति साधना (ssk orw) ,श्री राजदीप सिंह (ssk orw), अध्यापिका पदमावती बघेल आदि उपस्थित रहे ।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।