
एक बार फिर से भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा 11H पलवल (होडल) द्वारा आपके अपने मा० कप्तान सिंह बघेल पोंडरी वाले को बीमा गौरव सम्मान ट्रॉफी, और बीमा गौरव सम्मान मैडल (पदक) के साथ घर पर परिवार के साथ सम्मानित करते हुए पलवल शाखा के प्रबंधक श्री परम वीर शर्मा जी व दिल्ली डिवीज़न से आये हुए वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती ललिता देवी जी और होडल सेटेलाइट शाखा के प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार जी व मेरे वरिष्ठ अधिकारी श्री हरपाल जी बीमा गौरव सम्मान ट्रॉफी व बीमा गौरव मैडल (पदक) प्राप्त करके एक बार फिर से गांव,समाज का नाम रोशन किया और जिला पलवल की LIC ब्रांच में ट्रॉफी प्राप्त करके आप सभी का मान सम्मान बढ़ाया और इस मौके पर मेरे(कप्तान सिंह बघेल) द्वारा शाखा प्रबंधक जी का ओर मेरे वरिष्ठ अधिकारी जी का पगड़ी बांधकर व फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर दिल की गहराइयों से स्वागत किया । अतः आप सभी का प्यार और आशीर्वाद इसी प्रकार से मेरे ऊपर बना रहै। ????????????????आपका अपना
मा०कप्तान सिंह (एस. के.एस.) बघेल एडवोकेट पोंडरी पलवल हरियाणा संपर्क सूत्र.:9671152424, 9671282424
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।