दिल्ली की सत्ता काबिज करके ही वंचित समाज को न्याय दिलाया जा सकता है ! महादेव जानकर जी

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का मा महादेव जानकर साहब के हाथो हुआ सत्कार

       शेफर्ड्स इंडिया इंटरनेशनल द्वारा आयोजित शेफर्ड्स/ धनगर पाल बघेल गडरिया समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी, SII के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ जी और राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष महादेव जी जानकर ने संगठन और राजनीतिक शक्ति के महत्व के बारे में बात की।

       मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी ने कर्नाटक राज्य में कुरुबा के नाम से जाने जाने वाले धनगर और राज्य सरकार की कुछ जनजातियों की ओर से केंद्र को एक सिफारिश की है और हम केंद्र में इसका पालन करना जारी रखेंगे। ऐसा विश्वास दिलाया ।

        वहीं राष्ट्रीय समाज पार्टी की ओर से महादेव जी जानकर ने सिद्धारमैया जी को मुख्यमंत्री बनने और आज हो रहे राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम के लिए बधाई दी। यह कहते हुए कि अगर दिल्ली पर कब्ज़ा नहीं किया गया तो देश भर में धनगर पाल बघेल गडरिया गायरी कुरुबा कुरुमंस रबारी देवासी रायका समुदाय की समस्याएं हल नहीं होंगी, उन्होंने दिल्ली के महत्व पर जोर दिया और अब उन्हें मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ अपने समुदाय का प्रधान मंत्री भी बनना चाहिए और उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी राजनीतिक शक्ति बनानी चाहिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी पहचान सिर्फ पीछे चलने वाली भेड़ के रूप में नहीं है, बल्कि हम कभी इस अखंड भारत पर सम्राट बनके राज्य चलाया करते थे । हम सत्ता अपने हाथ में लेकर देश चला कर सुजलाम सुफलाम बनाने की ताकत रखते है । यह अवसर अब आ गया है ।

       इस अवसर पर शेफर्ड्स इंडिया इंटरनेशनल के अध्यक्ष विश्वनाथ जी ने संगठन और राजनीतिक शक्ति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें प्रगति के पथ पर हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कश्मीर से लेकर केरल तक विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग शामिल हुए और उन्हें धन्यवाद देते हुए अगला कार्यक्रम जल्द ही दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा.

      इस अवसर पर कागिनेली कनकगुरुपीठ के सभी स्वामी और देश भर से #शेफर्ड समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। और इन सभी गणमान्य व्यक्तियों का SII द्वारा स्वागत किया गया।

       राष्ट्रीय समाज की सिरमौर संस्था शैफर्ड इंडिया इंटरनेशनल के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बेलगांव, कर्नाटका में आयोजित आमसभा में कनकपीठ के स्वामी श्री श्री निरंजनानंद पूरीजी, स्वामी श्री श्री ईश्वरानंद पूरीजी , स्वामी श्री श्री सिद्धरामानंद पुरीजी,श्री साधी माताजी पीठ के स्वामी अर्जुन भाई पूरी स्वामीजी , हरियाणा के गवर्नर मा श्री दत्तात्रेय बंगारू लक्ष्मण तथा कर्नाटका राज्य के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारम्म्या जी @CMofKarnataka , श्री विश्वनाथ जी MLC ,श्री रेवन्ना जी पूर्व मंत्री कर्नाटक, श्री सतीश जरखोली पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर कर्नाटक, श्रीमती लक्ष्मी हेब्बलकर महिला बाल विकास मंत्री कर्नाटक, डॉ बी के रवी वाइस चांसलर कोप्पल विश्वविद्यालय , गोवा राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रकांत कावलेकर जी @BabuKavlekar , श्री गोरोनांटला माधव सांसद आंध्रप्रदेश, श्री सागर रायका पूर्व सांसद गुजरात , डॉ विकास महात्मे पूर्व सांसद महाराष्ट्र , श्री दिनेश मोहनिया विधायक दिल्ली ,श्री येग्गे मल्लेश्याम विधायक आंध्र प्रदेश , श्री गणेश हक्के ,श्री सतीश पाल उप्र , श्री राकेश पाल उप्र श्री अत्तर सिंह पाल दिल्ली श्री राजेंद्र पाल हरियाणा श्री निकेत राज प्रवक्ता कांग्रेस कर्नाटका तथा भारत भर के विभिन्न प्रदेशों से आए राष्ट्रीय समाज सम्मानित बंधु बांधवों और लाखो उमड़े जनसैलाब को संबोधित कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।