आओ मिलकर दीप जलाए, समाज में छाए अंधियारे को, 

आओ मिलकर दीप जलाए,
समाज में छाए अंधियारे को, 
आओ मिलकर दुर भगाए ।
आओ मिलकर दीप जलाए,
जीवन खुशियों से महकाएं,
सारा समाज खुशियां मनाएं।
आओ मिलकर दीप जलाए,
सारे गमों को भुल जाएं,
समाज को अपने आगे लाए ।
आओ मिलकर दीप जलाए,
भूले - बिसरे सभी अपनो को,
हम अपने दिल में बसाए ।
आओ मिलकर दीप जलाए,
मन से मन का मिलन कराए ।
आओ मिलकर दीप जलाए।
आओ मिलकर दीप जलाए ।।

लेखक:
महेश पाल
गांधीधाम (कच्छ)
गुजरात
9426451999

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।