हरिद्वार मे पाल परिवार,मिलन समारोह संपन्न

हरिद्वार : BHEL कैंपस,सेक्टर 4,हरिद्वार में BHEL,पाल परिवार,मिलन समारोह में,मुख्य अतिथि डॉक्टर एस.सी.बघेल जी,विश्व विख्यात  हरित ऋषि श्री विजयपाल सिंह बघेल जी व  विशिष्ट अतिथि तेलूरामप्रधान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ प्रदेश महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस लोकसभा हरिद्वार और उमेश पाल धनग़र प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड कॉंग्रेस,प्रदेश महासचिव ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखण्ड एवं पाल समाज के बुद्धिजीवी लोगों के साथ-साथ बच्चे और महिलाऐ शामिल रही l

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।