राष्ट्रीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में सी.एम.एस. बैण्ड टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता

लखनऊ, 2 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्रों की बैण्ड टीम ने मोहाली, चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल नार्थ जोन स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 75वें  गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित हुई, जिसमें सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की बालिकाओं ने ब्रास बैण्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं ने ब्रास बैण्ड में शानदार प्रदर्शन कर अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परचम लहराया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्र टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. बैण्ड टीम को बधाई दी है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।