
बहुत हर्ष का विषय है कि मेषपालक समाज से संबंध रखने वाली उज्जैन जिले के निनौरा गांव निवासी सीता बाई गायरी जो देवी अहिल्याबाई होल्कर को अपना आदर्श मानती हैं, उन्होंने ने देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रेरणा से अपनी स्वयं की 5 बीघा जमीन बेचकर जनहित कार्यों के लिए जल संरक्षण व पर्यावरण हेतु तीन करोड की लागत से निनौरा गांव मे शिप्रा नदी के तट पर घाट निर्माण करवाया।
इस सामाजिक कार्य हेतु सीताबाई गायरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने गंगा दशमी के दिन आयोजित भव्य कार्यक्रम मे विशेष रुप से सम्मानित किया।
पाल गडरिया धनगर गारी समाज की ओर से सीताबाई गायरी को इस पूण्य कार्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। राजेश पाल तीन पुलिया इंदौर
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।