विश्वविद्यालय के समस्त विभागों हेतु मां अहिल्या की का चित्र प्रदान किया गया

आज देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में गजासीन शनि धाम इंदौर के परम पूज्य राष्ट्र संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दादू जी महाराज के कर कमलो द्वारा विश्वविद्यालय के समस्त विभागों हेतु मां अहिल्या की का चित्र प्रदान किया गया जिसमें कुलपति रेनू जैन जी, विधायक गोलू शुक्ला जी के साथ  विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु जनजाति महासंघ  के पदाधिकारी भी शामिल हुए
बबली चौधरी, कमल सिंह धनगर, रमेश धनगर, धर्मेंद्र धनगर, दिनेश पाल, हेमराज चौधरी, शिव सिंह धनगर एवं विश्वविद्यालय के स्टॉफ भी उपस्थित रहे

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।