
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर दुख जताते हुए सोमवार को कहा कि गोगोई पार्टी के कद्दावर नेता थे, जो लोगों के बीच अपने विवेक, दृष्टिकोण और योग्यता के लिए सम्मान रखते थे। सोनिया ने गोगोई के पुत्र एवं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को पत्र लिखकर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने कहा, ''तरुण गोगोई कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक थे। अद्भुत विवेक, दृष्टिकोण और योग्यता के चलते उनका सम्मान होता था।'' सोनिया ने कहा, ''विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में उनके लंबे अनुभव को देखते हुए हम हमेशा सलाह के लिए उनका रुख कर सकते थे। मुझे पता है कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी उनका कितना सम्मान करते थे।''
" ''मेरे लिए उनका जाना एक व्यक्तिगत क्षति है। मैं भूल नहीं सकती हूं कि असम के दौरों के समय उन्होंने मेरे प्रति अपनापन और गर्मजोशी दिखाई थी। मैंने अपने असम दौरे के समय यह देखा था कि प्रदेश के सभी समुदायों के लोग उनका कितना सम्मान करते थे तथा उन्होंने सबके लिए कितना काम किया था।'' " -कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में लिखा
राहुल गांधी ने तरूण गोगोई के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा- तरूण गोगोई एक सच्चे कांग्रेसी नेता थे. उन्होंने सभी लोगों और असम के समुदायों को एक साथ लाने में पूरी जिंदगी समर्पित कर दी. मेरे लिए, वह एक महान नेता और बुद्धिमान शिक्षक थे. मैं उन्हें प्यार और आदर करता हूं. मैं उन्हें याद करूंगा. मेरा प्यार और सहानुभूति गौरव और उनके परिवार के प्रति है.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।