हार्दिक धन्यवाद

हार्दिक धन्यवाद
        परम आदरणीया डा. संगीता पाल, कच्छ, गुजरात एवं स्थायी पता जौनपुर, उत्तर प्रदेश की साहित्य जगत की अटूट सेवा तथा समर्पण सराहनीय ही नहीं वरन् अनुकरणीय है। 
        हम आपको पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज पोर्टल तथा जय जगत फाउण्डेशन (रजि.) का आजीवन सदस्य बनाकर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। 
        इस अवसर पर आपके द्वारा एक हजार रूपये की सहयोग राशि प्राप्त हुई। आप जैसे सेवाभावी सहयोगियों के बलबुते हम संस्था को आत्मनिर्भर बनाने में सफल होंगे। 
        श्रद्धा एवं सम्मान सहित,

भवदीय
प्रदीपजी पाल, एडीटर इन चीफ
पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट/न्यूज पोर्टल एवं 
अध्यक्ष, जय जगत फाउण्डेशन (रजि.), लखनऊ  
वाटसअप नं. 98394 23719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।