
हिंदी साहित्य अकादमी गांधीनगर गुजरात एवं अखिल भारतीय हिंदी साहित्य संस्थान अहमदाबाद गुजरात के संयुक्त तत्वधान में 16 फरवरी 2025 को आयोजित अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सकुशल संपन्न हुआ। देश के कई प्रदेशों से अनेक विद्वान कवि, लेखक एवं छंद मर्मज्ञों की पावन उपस्थिति हुई।कार्यक्रम अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चंद्रपाल सिंह यादव,सी ओ एल सी सी अहमदावाद राजकुमार जायसवाल,डॉ जे एम पनारा,डॉ यशवंत गोस्वामी,हर्षद राय निमावत,प्रो डॉ भावना सवालिया, यशस्वी गजलकार भगवान दास जैन इत्यादि की प्रमुख उपस्थिति रही ।संस्था के श्रेष्ठजनों एवं सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सभी का सम्मान किया गया।
सम्मान की इसी कड़ी में कच्छ गुजरात से पधारीं डॉ संगीता पाल की साहित्यिक उपलब्धियों को देखते हुए उनको काव्य प्रभा सम्मान से सम्मानित किया गया।देश के कोने कोने से आये हुए कवियों एवं विद्वानों की पुस्तकों पर आधरित काव्य प्रतियोगिता में डॉ संगीता पाल की चौथी पुस्तक छंद सीखने मैं चली तृतीय स्थान पाने में सफल रही । डॉ पाल को प्रमुखजनों द्वारा स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
डॉ संगीता पाल ने अपने इस सम्मान को अपने गुरूदेव एवं छंद मर्मज्ञ, विद्वान,प्रसिद्ध कवि परम श्रद्धेय श्री रवि पाल खामोश एवं अमरलेख साहित्यिक संस्था को समर्पित किया ।डॉ पाल के सम्मानित होने पर उनके स्नेही मित्रों,शुभचिंतकों एवं परिचितों में हर्ष व्याप्त है। सुनीता शर्मा, रवि यादवप्रीतम शिवांगी,संध्या,सुबोध,प्रजेश कुमार,रामकिंकर पाल ,कोमल पटेल,इंद्र कुमार,अर्चना यादव ,अमर पाल,पुष्पा पाठक,डॉ ताहिरा इमाम, इत्यादि ने बधाई प्रेषित की।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।