
विश्व के किसी भी लोकतांत्रिक देश का संचालन कानून तथा संविधान के द्वारा होता है। इसी प्रकार सारे विश्व को लोकतांत्रिक ढंग से चलाने के लिए वैश्विक लोकतांत्रिक व्यवस्था का निर्माण आवश्यक हो गया है। इसके लिए समय रहते हमें संयुक्त राष्ट्र संघ को शक्ति प्रदान करके ‘विश्व संसद’ का स्वरूप प्रदान करना चाहिए। हमारा विश्वास है कि वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति वाला भारत ही विश्व में शान्ति स्थापित करेगा।
हम वर्तमान वैश्विक डिजीटल युग में प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया का भरपूर सकारात्मक उपयोग करके विश्व के प्रत्येक घर तथा प्रत्येक परिवार को प्रकाशित करने के लिए आप सभी के सहयोग से निरन्तर प्रयासरत हैं। हमें तो आखिरी घर तक दीपक जलाना है।
हमें विश्वास है कि पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट पाठकों को अत्यन्त समाधानपरक, रोचक तथा उपयोगी लगेगी। वेबसाइट को रोजाना और अधिक आकर्षक एवं समाजोपयोगी बनाने तथा सामग्री व साज-सज्जा में अपेक्षित सुधार लाने के लिए समस्त सुधी पाठकों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव सादर आमंत्रित हैं।
- प्रदीप कुमार सिंह ‘प्रदीप जी’
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।