कॉन्ट्रेक्ट किलर अब रिलीज़ होगी डिजीटल प्लेटफॉर्म पर। धर्मेन्द्र बघेल ने लिखा है शानदार गीत

कॉन्ट्रेक्ट किलर अब रिलीज़ होगी डिजीटल प्लेटफॉर्म पर। धर्मेन्द्र बघेल ने लिखा है शानदार गीत जिसे अपनी आवाज से सजाया है बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नीति मोहन ने।

कोविड 19 की वजह से अब  डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ के लिऐ तैयार है शी.एल प्रसाद निर्देशित कॉन्टेक्ट किलर।  जिसे प्रोड्यूस किया विलेज टाकीज और श्रीधर शर्मा ,भास्कर शर्मा ने। फिल्म तेलगु और हिंदी दो भाषाओं मैं बनी है। सी एल प्रसाद हिंदी फिल्म डायरेक्टर और प्रोडयूसर भी है।  इनकी अगली फिल्म का पोस्ट प्रॉडक्शन चल रहा है जिसे मलेशिया में शूट किया है। 
जमुना टुडू बायोपिक फिल्म अभी  प्री प्रोडक्सन मैं हैं।  जिसे  धर्मेन्द्र बघेल लिख रहे हैं।  धर्मेन्द्र बघेल इस समय एक साथ कई बड़े फिल्म स्टार के साथ हिंदी फ़िल्मों पर काम कर रहे है । कॉन्टेक्ट किलर फ़िल्म मैं तेलगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और अभिनेत्री मुख्य भूमिकाओं में है। हाश, मुरली शर्मा, जोया अफ़रोज़, अक्समा सिंह,एहसान ख़ान , बमशी, अंजू असरानी, 
फिल्म के कैमरमैन  सी रामप्रसाद है जो तेलगू  फ़िल्म इंडस्ट्री में 70 से ज्यादा हिट फ़िल्में की हैं। कॉन्टैक्ट  किलर एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। जिसे लिखा है कल्याण कृष्णा ने तेलगु मैं, और हिन्दी में राहुल रायचंदानी ने , फ़िल्म मैं म्यूज़िक दिया है अर्जित दत्ता और विजयत कृष्णा ने, सिंगर हैं नीति मोहन और  इसके गीतकार है धर्मेन्द्र बघेल,

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।